बिहारशरीफ, जून 25 -- शिक्षकों ने खोला मोर्चा, सचिव पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप पीएमएस कॉलेज में बैठक कर आंदोलन की तय की रणनीति शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक में उनकी क्रियाकलाप का छाया रहा मुद्दा फोटो : पीएमएस : बिहारशरीफ पीएमएस कॉलेज में बुधवार को बैठक के बाद प्रदर्शन करते शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सदस्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पीएमएस कॉलेज में बुधवार को शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सदस्यों व प्रतिनिधियों ने बैठक की। इसमें सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। संष्घ के अध्यक्ष डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह ने कहा कि कुछ लोग मिलकर कॉलेज में मनमानी कर रहे हैं। वित्तीय अनियमितता की जा रही है। डॉ. सिंह ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर कॉलेज के कुछ कर्मी सचिव के आवास पर गया गए थे। वहां लोगों ने अपनी समस्या को लेकर उन...