लखनऊ, सितम्बर 7 -- स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के एतिहासिक निर्णय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सादर आभार व्यक्त किया। आलमबाग स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर योजित बैठक में स्ववित्त पोषित विद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने विद्यालय प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्ववित्त विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय शिक्षक वर्ग के लिए बड़ी राहत है इससे शिक्षक निश्चिंत होकर शैक्षिक कार्यों में अधिक समर्पण से योगदान देंगे। बैठक में विद्यालय प्रबन्धक राजेश कुमार यादव, राहुल सेन सक्सेना,लक्ष्मीकांत तिवारी, रितेश श्रीवास्तव, बृजेंद्र शर्मा, शैलेश शर्मा, ऋषभ यादव, आशुतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...