गोपालगंज, नवम्बर 25 -- कुचायकोट। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर विद्यालय की समय सारणी में बदलाव की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि शाम चार बजे ही अंधेरा हो जाने के कारण उन्हें घर लौटने में कठिनाई हो रही है। ऐसी स्थिति में स्कूल का वर्तमान समय शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। विदित हो कि पिछले वर्ष भी ठंड के मौसम में विद्यालय की समय सारणी में परिवर्तन किया गया था। पत्र भेजने वालों में शिक्षक शिवानंद तिवारी, महेश राय, अफजल हुसैन, नसरीन परविन, सुमन देवी सहित अन्य शिक्षक शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...