बेगुसराय, फरवरी 8 -- नावकोठी,निज संवाददाता। प्रखंड केअपग्रेड प्लस टू स्कूल चकमुजफ्फर में शिक्षक एकता मंच के बैनर तले नियोजित शिक्षको की बैठक गुरूवार को आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष साकेत सुमन ने की। श्री सुमन ने कहा कि मौजूदा सरकार शिक्षकों के साथ बदले की भावना से काम ले रही है। राज्यकर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा के प्रक्रिया की तीखी आलोचना की। जिस शिक्षक ,शिक्षिका की उम्र पचास के करीब है उसे अन्तरजिला तबादला,बिना कंप्यूटर के व्यवहारिक ज्ञान दिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा लेना ,विभागीय परीक्षा को बीपीएससी पैटर्न और उसी सिलेबस से परीक्षा लेने,तीन बार फेल करने पर नौकरी से हटाने की बात करती है।शिक्षकों के साथ विगत पिछले सात आठ महीने से शिक्षा विभाग के तुगलकी फरमान से आहत करने का काम कर ...