सिद्धार्थ, अगस्त 4 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में रविवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन संवाद-2025 थीम के अंतर्गत किया गया। इसमें विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति एवं व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं पर अभिभावकों से चर्चा की। बैठक का उद्देश्य शिक्षकों व अभिभावकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित हो, ताकि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहयोग किया जा सके। शिक्षकों ने अभिभावकों को विद्यार्थियों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और आगामी लक्ष्यों की रूपरेखा साझा की। विद्यालय के चेयरमैन नितिन श्रीवास्तव व प्रबंधक अनुराग गोयल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...