अल्मोड़ा, मार्च 2 -- उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने डीईओ से मुलाकात की। लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर नाराजगी जताई। साथ ही पंचायत चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाने की मांग की। जिलाध्यक्ष पंकज पांडे के नेतृत्व में डीईओ को सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि लंबे समय से उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने पदस्थापना की मांग की। साथ ही 55 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों की ड्यूटी पंचायत चुनाव में नहीं लगाने की अपील की। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा, जिला उपाध्यक्ष रघुबीर बिष्ट, जिला मंत्री पुष्कर सिंह कुंवर, कैलाश चंद्र जोशी, पंकज कुमार पंत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...