पीलीभीत, नवम्बर 10 -- दस वर्ष पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ नहीं मिलने पर शिक्षकों ने चयन वेतनमान लगवाने की मांग की है। विकास क्षेत्र ललौरीखेड़ा के परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षक भर्ती में नियुक्त हुए शिक्षकों के 10 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक रूप से चयन वेतनमान स्वीकृत किये जाने की पत्रावलियों को बीईओ कार्यालय में जमा कर जल्द से जल्द चयन वेतनमान लगाने की गत दिवस मांग की।बीआरसी पर करीब 27 शिक्षकों ने चयन वेतनमान लगाने संबंधी सभी आवश्यक प्रपत्रों एवं संलग्नो के साथ पत्रावलियों को संबंधित लिपिक के पास जमा कर संयुक्त प्राप्ति रसीद भी प्राप्त की। साथ ही मांग करते हुए कहा कि नवंबर माह के वेतन बिल चयन वेतनमान स्वीकृत कराकर बनाए जाएं। बीआरसी पहुँचने वालो में धर्मेंद्र कुमार पूर्व एआरपी, पवन जैसवार, शैलेन्द्...