संतकबीरनगर, दिसम्बर 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेसिक शिक्षकों ने दस वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद चयन वेतनमान देने की मांग की। काफी संख्या में दस साल सेवा पूरी कर चुके शिक्षक इस लाभ से वंचित हैं। शिक्षकों ने बताया कि 29,000 गणित-विज्ञान व 72,825 शिक्षक भर्ती के प्रथम बैच को सेवा में आए दस वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। विभागीय नियमों के अनुसार इस अवधि के बाद शिक्षकों को चयन वेतनमान प्रदान किए जाने का प्रावधान है, लेकिन अब तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इस बाबत शिक्षकों ने क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी के करमा कलां स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा विभाग को निर्देशित कर पात्र शिक्षकों को शीघ्र चयन वेत...