बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- शिक्षकों ने किया प्रदर्शन तो डीईओ ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से की वार्ता डीईओ के आदेश के बावजूद भी बीईओ व लेखा सहायक नहीं पहुंचे वार्ता में वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने वाले अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग फोटो : टीचर मीटिंग : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय में शनिवार को शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत करते डीईओ आनंद विजय व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षक संघ के धरना-प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों से रविवार को वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनीं। इसके साथ ही कई मामलों का पटाक्षेप हो गया। वहीं, कई नये मामलों को दशहरा के बाद सुलझाने का आश्वासन दिया गया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार व जिला सचिव सुनील कुमार ने बताया कि डीईओ ने संगठन के प्रतिनिधियों के...