कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने मंगलवार को डीआईओएस कार्यालय के बाहर लेखा एवं वित्त अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। वे अशासकीय विद्यालय के शिक्षकों के वेतन में राजकीय विद्यालयों के रेफ्रेंस लगाकर वेतन काटने का आरोप लगा रहे थे। विवाद बढ़ने पर शिक्षक मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) राजेश वर्मा के पास गए। जेडी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएन सेन बालिका इंटर कॉलेज का वेतन भुगतान का आदेश पारित करा दिया। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेशीय उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर, मंडलीय मंत्री मोहित मनोहर तिवारी, जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, जिला मंत्री अनिल सचान आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...