रुद्रप्रयाग, मई 6 -- शिक्षकों की मोबाइल पर आनलाइन उपस्थिति के आदेश का उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने विरोध किया है। शिक्षकों ने कहा कि यदि शीघ्र यह आदेश वापस नहीं लिया जाता है, तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण ने निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को भेजे ज्ञापन में कहा कि प्राथमिक विद्यालय, अध्यापक विहीन विद्यालयों, एकल अध्यापकीय व अधिकतम दो अध्यापकों के भरोसे संचालित हो रहे हैं। प्राथमिक अध्यापक पहले से ही गैर शैक्षणिक कार्यों व तरह तरह के आनलाइन कार्यों को कर रहे हैं। बिना संसाधनों के विभिन्न प्रकार के ऐप व पोर्टल पर आनलाइन सूचनाओं को साइबर कैफे व दुकानों के माध्यम से विद्यालय से अतिरिक्त समय में पूरा करते हैं। विद्यालयों में आफलाइन आनलाइन उपस्थिति पहले से ही भरते आ रहा है। उन्होंने कहा कि...