चमोली, मई 2 -- प्राथमिक शिक्षक संघ चमोली के शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध किया है। संघ के जिलाध्यक्ष दिगंबर नेगी, जिला मीडिया प्रभारी आलोक नौटियाल, पीएस फर्सवाण व यदुवीर बिष्ट ने कहा कि प्रतिदिन विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक पूर्व से ही उपस्थिति भेजते रहे हैं तो अब ऐसे में प्रत्येक शिक्षक से अटेंडेंस अप्रूवल गलत है। कहा कि सभी शिक्षकों के पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है, यदि हैं भी तो यह निजी संपत्ति है और इसमें डेटा भी निजी है। दुर्गम में नेटवर्क की समस्या इसे अधिक जटिल बना देती है। जो लोग पूरी निष्ठा से कार्य कर रहें हैं उनको विभाग और सरकार शक की नजर से क्यों देख रही है। सरकार को चाहिए कि वो सभी शिक्षकों को पहले स्मार्ट फोन के साथ डेटा के लिए सिम और प्रत्येक शिक्षक को इस कार्य के लिए प्रतिमाह 1000 अटैंडेन्स भत्ता स्वीकृत करे। ...