अयोध्या, अक्टूबर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से देश भर में टीईटी अधिनियम लागू होने के पूर्व शिक्षकों को टेट परीक्षा की अनिवार्यता कानून का विरोध लगातार किया जा रहा है। प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के तीसरे चरण में देश भर में शिक्षक काली पट्टी कर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। साथ ही समस्त शिक्षकों से उनके हस्ताक्षर पत्र भी लिए जा रहे हैं। यह पत्र 15 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। इसी के तहत शनिवार को परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य के दौरान शिक्षकों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर टीईटी का विरोध किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिकशिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि जब देश में आ...