देवरिया, मार्च 20 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार को अशोक इंटर कॉलेज डुमरी रामपुर कारखाना में यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। कॉलेज परिसर पहुंचे शिक्षकों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर मूल्यांकन कार्य किया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन भी किया। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली और राजकीय कर्मचारियों के समान चिकित्सा व्यवस्था समेत 3 सूत्री मांग कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना था कि वह शासन और विभाग के निर्देश का पूर्णतः पालन करते हुए भावी पीढ़ी के हित में काम करते हैं और करते रहेंगे। किन्तु सरकार को भी उनकी जायज मांगों पर संवेदनशील होना चाहिए। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार त्रिपाठी, मंत्री विजय भारत सिंह, को...