कानपुर, मार्च 19 -- कानपुर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया। पहले ही दिन 45.62 फीसदी परीक्षक अनुपस्थित रहे। ऐसे में केवल कुल उत्तर पुस्तिकाओं की 3.54 फीसदी ही कॉपियां जांची जा सकीं। उधर, शिक्षकों ने सभी छह सेंटरों पर बाहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन मूल्यांकन जारी रखा। नगर के राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज, हरजिंदर नगर इंटर कॉलेज और हरसहाय जगदंबा सहाय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और एबी विद्यालय, डीएवी इंटर कॉलेज और बीएनएसडी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ। बुधवार को भी इन सेंटरों पर मूल्यांकन के लिए कॉपियां आती रहीं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में कुल 3551 परीक्षकों में 1931(डीएचई समेत) उपस्थित रहे। शुरुआत में डीएचई ने पांच-पांच कॉपियों का...