आगरा, मई 10 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) के स्कूलों में समर कैंप लगाने के आदेश का विरोध किया। शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। इसे विधि विरुद्ध, गैर जिम्मेदाराना व माध्यमिक एक्ट में प्राविधानित नियमों, विनियमों के परे बताया। संघ के डॉ. भोज कुमार शर्मा ने कहा कि महानिदेशक के इस तरह के आदेश से सरकार की छवि शिक्षक व कर्मचारियों की नज़र में धूमिल करने का कत्सित प्रयास ही कहा जा सकता है। शिक्षक को कोई उपार्जित अवकाश नहीं मिलता। प्रतिकर की भी व्यवस्था नहीं है। अवकाश के बीच कार्यावधि का नकदीकरण भी नहीं है। ऐसे में शिक्षकों से इस तरह का कार्य लेना उनका शोषण करना है। इसे माध्यमिक शिक्षक संघ किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा। ग्रीष्मावकाश को भी विधि विरुद्ध वर्किंग दिवस के रूप में परनीत...