मधुबनी, सितम्बर 2 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर सोमवार को काला दिवस मनाया। देशव्यापी अभियान के तहत एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) और बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पहली सितंबर को ब्लैक डे मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने कालीपट्टी बांधकर विद्यालय में पठन-पाठन कार्य किया और सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत ने कहा कि पहली सितंबर 2005 को बिहार सरकार ने शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर नई पेंशन स्कीम लागू कर दी थी। यह नीति शिक्षक और कर्मचारी विरोधी है। इसीलिए आज शिक्षक कालीपट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं। प्रधान सचिव अवधेश कुमार...