अल्मोड़ा, मई 4 -- उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की जिला शाखा की बैठक हुई। बैठक में ऑनलाइन उपस्थिति पर शिक्षकों ने विरोध जताया। शिक्षकों की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया। शिक्षक भवन लक्ष्मेश्वर में हुई बैठक में ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध जताकर प्राइमरी शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों में नेटवर्किंग की सुविधाएं नहीं हैं। ना ही शिक्षकों को विभागीय स्मार्टफोन गए गए हैं। अगर विभाग को लगता है कि ऑनलाइन उपस्थिति जरूरी है तो पहले विभाग को सभी स्कूलों को वाईफाई से जोड़ने की जरूरत है। साथ ही विभाग को एंड्रॉइड फोन, सिम और प्रत्येक माह फोन का भत्ता भी उपलब्ध कराना चाहिए। कहा कि स्कूलों में शिक्षक पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं, लेकिन इस प्रकार के आदेशों ने शिक्षकों की छवि धूमिल हो रही है। रिचार्ज, वाईफाई सुविधा, फोन आदि उपलब्ध कराए बिना ऑनलाइन...