विकासनगर, जून 4 -- सरस्वती विद्या मंदिर हरबर्टपुर की ओर से विद्यालय के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन ऋषिकेश में कराया गया। इस दौरान शिक्षकों ने त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला, राम झूला, गीता भवन तथा परमार्थ निकेतन जैसे स्थलों का अवलोकन किया और गंगा आरती में शामिल शामिल हुए। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं नदी स्वच्छता जैसे विषयों पर संवाद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य बबलू पाल, आचार्य प्रशांत, आचार्य विवेक लमगड़िया, दीपक, आचार्या मीना, पिंकी, उषा, मीनाक्षी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...