फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता शिक्षकों की कई समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय के सामने टैंट लगाकर धरना दिया। पुरानी पेंशन वाली सहित कई समस्याओं के निराकरण को बीएसए कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक शिक्षकों ने पैदल मार्च किया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट हो सौंपा। गुरुवार को बड़ी संख्या में शिक्षक धरने में शामिल हुए। शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवनीश चौहान की अगुआई में शिक्षकों ने एक बार पुरानी पेंशन बहाली को हुंकार भरी। धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। बीएसए कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षक पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया। ज्ञापन के माध्यम मांग की गई कि एक अप्रैल 2006 के बाद नियुक्त श...