रामपुर, जनवरी 22 -- शिक्षकों ने बीएलओ की स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर देश के राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री मुख्य न्यायाधीश (भारत), लोकसभा अध्यक्ष, भारत निर्वाचन आयोग तथा लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष को डाक द्वारा पत्र भेजे हैं। पत्रों के माध्यम से शित्रक्षको ने स्पष्ट किया है कि बार-बार शिक्षकों को बीएलओ एवं अन्य गैर-शैक्षणिक कार्यों में लगाए जाने से विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। शिक्षको ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि बीएलओ की स्थायी एवं प्रशिक्षित नियुक्ति की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...