आजमगढ़, अगस्त 12 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अजमतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की बीएलओ के रूप में ड्यूटी न लगाए जाने की मांग की है। अपनी मांगों के संबंध में उन्होंने सोमवार को तहसील पहुंचकर एसडीएम सगड़ी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की ड्यूटी मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ के रूप में लगाई जा रही है। जबकि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 में उल्लेखित है कि किसी शिक्षक को 10 वर्षीय जनसंख्या जनगणना, आपदा राहत कर्तव्यों या स्थानीय प्राधिकारी या राज्य विधान मंडलों या संसद के निर्वाचनों से संबंधित कर्तव्यों से भिन्न किसी गैर शैक्षिक प्रयोजनों के लिए अभिनियोज...