प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- रानीगंज थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव निवासी बालमुकुंद मौर्य संविलियन विद्यालय जामताली में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। आरोप है कि वह शुक्रवार करीब सुबह आठ बजे विद्यालय पहुंचे। प्रार्थना के बाद शिक्षक विजय द्विवेदी ने बिना कोई बातचीत के साथी शिक्षक को गाली देते हुए मारपीट करने लगे। अचानक मारपीट के कारण साथी शिक्षक बालमुकुंद फर्श पर गिर गया और बेहोश हो गया। घटना को देख अन्य साथी शिक्षक बीच-बचाव करने लगे। थोड़ी देर के बाद होश आने पर शिक्षक थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत किया। पुलिस ने घायल शिक्षक को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना की जांच कराई जाएगी। घटना की पुष्टि होने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...