मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- मुरादाबाद। केजीके पीजी कॉलेज में मंगलवार को शिक्षकों के स्थायीकरण संबंधी वार्ता हुई। इसमें प्रबंधक विवेक खन्ना व दैनिक कार्य के लिए प्रो. अजय कुमार सिंह मौजूद रहे। इस दौरान प्रबंधक विवेक खन्ना ने कुछ पत्राचार की मांग की, जो कार्यालय की ओर से भेजे जाएंगे। प्रबंधक ने इस प्रकरण को जल्द से जल्द निपटाने की मंशा जताई। इस पर शिक्षक संघ ने कल से प्रस्तावित कार्यक्रम क्रमिक उपवास, धरना आदि को 15 सितंबर तक के लिए टाल दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...