बक्सर, दिसम्बर 19 -- बिजनेश न्यूज ---- फोटो संख्या 25 कैप्शन - फाउंडेशन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं। बक्सर। शहर के इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल में बच्चों व शिक्षकों द्वारा लिखित पुस्तक ट्रायस्ट बीथ नेचर का विमोचन किया गया। यह आयोजन शैक्षणिक नवाचार, अनुभवात्मक अधिगम व प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को समर्पित रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीडीसी निहारिका छवि व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद के चेयरमैन कमरुन निशा उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त विद्यालय के मेंटॉर राजेश्वर मिश्रा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभ...