जमुई, दिसम्बर 18 -- झाझा, नगर संवाददाता उक्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मध्य विद्यालयों के छात्रों के पठन-पाठन में रूचि नहीं लिए जाने पर डीईओ ने संज्ञान लिया है। एक ही परिसर में संचालित होने वाले मध्य विद्यालयों में छात्र अनुपात में शिक्षकों की संख्या कम तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में अधिक शिक्षक पदस्थापित होने पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षकों को मध्य विद्यालयों के छात्रों के पठन-पाठन में रूचि लेनी होगी। इस आशय को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से ज्ञापांक-24.41/ जमुई, दिनांक- 16/12/2025 के तहत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई दयाशंकर ने कार्यालय आदेश में चर्चा की है कि प्राय: ऐसी सूचनाएँ प्राप्त होती रहती है कि एक ही परिसर में संचालित होने वाले मध्य विद्यालयों में छात्र अनुपात में शिक्ष...