देहरादून, मई 19 -- प्रदेश के अशासकीय कॉलेजों की ग्रांट जारी होने के बाद भी वेतन ना मिलने से गुस्साए शिक्षकों व कर्मचारियों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। गढ़वाल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने समस्त कॉलेज के लिए आज काली पट्टी बांधकर विरोध का आवाहन किया था। जिस पर सभी कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। कॉलेज के शिक्षकों की मांग है सरकार तत्काल निदेशालय को निर्देशित करें जिससे वे वेतन जारी करें । ग्रुटा महासचिव डॉक्टर डीके त्यागी ने कहा कि अगर जल्द वेतन नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा। वहीं फैडरेशन आफ उत्तराखंड विवि महाविद्यालय शिक्षक महासंघ(फुक्टा) के महासचिव डा. यूएस राणा ने कहा कि शिक्षक कर्मचारियों के वेतन अभिलेखों की जांच अगल मुद्दा है, इसके लिए वेतन रोकना गलत है। वेतन तत्काल जारी किया जाए। नहीं तो सभी कालेजों में उ...