बरेली, जनवरी 12 -- समाजसेवी संस्था एक गूंज सेवा समिति उप्र का स्थापना दिवस जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू , राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली के शिक्षकों, समाजसेवियों और खिलाड़ियों समेत 151 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ निर्देशक माध्यमिक शिक्षा परिषद डॉ महेंद्र देव, डॉ रवि शरण सिंह चौहान, एके सिंह, बंटी ठाकुर, राजपाल ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प और माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि निर्देशक माध्यमिक शिक्षा परिषद लखनऊ डॉ. महेंद्र देव ने कहा एक गूंज संस्था की तरफ से समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय हैं। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा समाज सेवा के क्षेत्र में एक गूंज संस्था प...