मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीपीएससी के साथ विशिष्ट शिक्षकों को भी संपति का ब्योरा देना होगा। 15 जनवरी तक इस ब्योरा को जमा करने का निर्देश मिला है। संपत्ति का ब्योरा देने के बाद ही जनवरी माह का भुगतान इन शिक्षकों को होगा। डीपीओ स्थापना ने इसे लेकर निर्देश दिया है। कर्मियों के साथ ही संबंधित स्कूलों के हेडमास्टर को निर्देश दिया गया है। चल-अचल संपत्ति का ब्योरा इन्हें भी देना है। बीपीएससी टीआरई एक, दो और तीन के शिक्षकों के अलावा विशिष्ट शिक्षकों की सूची भी मांगी गई है। इसके लिए कटऑफ तिथि 31 दिसम्बर रखी गई है। सरकारी विभागों में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना है। डीपीओ स्थापना इन्द्र कुमार कर्ण ने कहा कि फॉर्मेट उपलब्ध करा दिया गया है। सभी ब्योरा देना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान...