प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के 9,272 शिक्षकों का सोमवार को स्थानान्तरण आदेश जारी हुआ। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परस्पर स्थानान्तरित शिक्षकों के कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही 15 जून तक पूरी कर ली जाए। स्थानान्तरित शिक्षक-शिक्षिका को उनके कार्यरत विद्यालय (स्कूल टू स्कूल) के लिए कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। 27 दिसंबर 2024 के शासनादेश में दिए निर्देश के क्रम में विषय, कैडर तथा पदनाम का भलीभांति परीक्षण करने के बाद ही कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की विसंगति की दशा में तत्काल सचिव को अवगत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...