पटना, दिसम्बर 8 -- शिक्षकों को अब हर माह की एक तारीख को वेतन मिलेगा। राज्यकोष से वेतन लेने वाले संस्कृत-मदरसा शिक्षकों तथा रात्रि प्रहरियों को भी हर माह की पहली तारीख को ही वेतन भुगतान होगा। इससे राज्य के लगभग छह लाख शिक्षकों को फायदा होगा। शिक्षा विभाग ने सोमवार को इससे संबंधित मानक कार्यप्रणाली (एसओपी) जारी कर दिया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी डीईओ और डीपीओ को पत्र भेजा है। इसके अनुसार, पुराने वेतनमान वाले नियमित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए हर माह के 20 से 25 तारीख के बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सौंपेंगे। 25 तारीख तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) वेतन विपत्र तैयार कर 26 तारीख को कोषागार में भेजेंगे, जिसे कोषागार पदाधिकारी 30 तारीख तक स्वीकृत करेंगे। इसके...