पीलीभीत, अगस्त 20 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए सुरक्षा एवं संरक्षा विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया।प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य महेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्राचार्य ने प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से हम स्वयं और अपने बच्चों को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। आज के समय में हमें हर कदम पर सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। जिस तरह से अपराध व घटनाएं बढ़ रही हैँ। इससे जानकारी से ही बचा जा सकता है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर सुरक्षा एवं संरक्षा विषय के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर सुरक्षा के विभिन्न आयाम तथा स्वास्थ्य एवं सुरक्षित वातावरण के विषय में बताया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर सीएचसी बीसलपुर के डॉ. पारस और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण जानकारी सा...