पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने कहा है कि प्रधानमंत्री के 15 सितम्बर को पूर्णिया आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर 200 बसों में आने वाली जीविका दीदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 200 शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी है। प्रत्येक बस में एक-एक शिक्षक को सुरक्षा और लाने-ले जाने का जिम्मा सौंपा गया है। इस फैसले से शिक्षकों और अभिभावकों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि पहले से ही शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है, ऐसे में अध्यापन छोड़कर शिक्षकों को चौकीदार की ड्यूटी देना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा यह शिक्षक समाज का अपमान है। जिन गुरुओं से बच्चों को पढ़ाई की उम्मीद रहती है, उन्हें सुरक्षा गार्ड बनाना लोकतंत्र और शिक्षा दोनों की बेइज्जती है। ...