जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिले उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय डेढसैया, राज्य संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय जहानाबाद, कन्या मध्य विद्यालय होरीलगंज और मध्य विद्यालय बभना में आईसीटी प्रोजक्ट बीसीसीएल की ओर से पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल हैं। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रूप में विनीत कुमार, अंकिता कुमारी, प्रीति कुमारी एवं जयशंकर कुमार तथा सहायक प्रशिक्षक के रूप में रोहित कुमार, स्नेहा कुमारी एवं शशांक कुमार मौजूद रहे। बुट मॉडल के जिला समन्वयक राजेश कुमार सिंह ने सभी प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण आधुनिक युग में शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण एवं डिजिटल शिक्षा प्रदा...