प्रयागराज, नवम्बर 29 -- विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में 'हैप्पी क्लासरूम' विषय पर शनिवार को कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता शुबोर्नो चक्रवर्ती ने शिक्षकों को आनंदमय, सकारात्मक तथा छात्र-केन्द्रित कक्षाओं के निर्माण के लिए विभिन्न प्रभावी उपायों और शिक्षण तकनीकों से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों में आत्मविश्वास, आनंद, प्रेरणा और भावनात्मक सुरक्षा बढ़ाने के लिए माइंडफुलनेस गतिविधियां, सकारात्मक प्रोत्साहन, रचनात्मक शिक्षण विधियां और सहयोगात्मक सीखने जैसे महत्वपूर्ण तत्वों पर जोर दिया। सभी शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वे अपनी कक्षाओं को और अधिक आनंददायक, प्रेरक तथा स्टूडेंट-फ्रेंडली बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक तिवारी, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव, इंचार्ज शिखा मिश्रा उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन...