जहानाबाद, अगस्त 11 -- किंजर , एक संवाददाता अरवल जिले के तीन प्रशिक्षण केंद्र मिडिल स्कूल भदासी, मिडिल स्कूल किंजर और मिडिल स्कूल मुबारकपुर में आईसीटी प्रोजेक्ट बीसीसीएल की ओर से पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सोमवार को पांचवें दिन प्रशिक्षण में कई शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे। इस मौके पर ट्रेनर के रूप में मिडिल स्कूल किंजर के शिक्षक चंद्र भूषण शर्मा मौजूद थे। जोनल कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विकास कुमार गौतम ने प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया। जोनल कोऑर्डिनेटर ने कहा कि यह प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा। प्रशिक्षण में कंप्यूटर विज्ञान की बारीकियों से अवगत कराया गया। इसके लिए अरवल जिला में तीन ट्रेनिंग सेंटर बनाए गए हैं। ट्रेनर चंद्रभूषण शर्मा ने बताया कि सुबह 9:30 बजे से श...