प्रयागराज, मई 24 -- आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट में 20 मई से आयोजित प्रभावी शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ) 2023 के अनुसार प्रभावी शिक्षण की नीतियों, मूल्यांकन पद्धतियों तथा बौद्धिक, तार्किक तथा रचनात्मक क्षमता का विकास करने के तरीके सिखाए। शिक्षकों को छात्रों की दक्षताओं के अनुसार शिक्षण पद्धतियां अपनाने के टिप्स दिए। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को दक्षता आधारित पाठ योजना निर्माण, मूल्यांकन तकनीकों, और व्यक्तिगत शिक्षण रणनीतियों पर केंद्रित व्यावहारिक सत्रों से अवगत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...