पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- बिलसंडा/पीलीभीत। ब्लॉक संसाधन केंद्र में सहायक अध्यापकों का समावेशी शिक्षा के अंतर्गत सहायक अध्यापकों का पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य बेसिक शिक्षा परिषद् के विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की पहचान, स्क्रीनिंग एवं उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने हेतु शिक्षकों को सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण में प्रतिभागी सहायक अध्यापकों को दिव्यांगता के 21 प्रकारों, स्क्रीनिंग प्रक्रिया तथा समावेशी शिक्षा से संबंधित व्यवहारिक रणनीतियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 110 सहायक अध्यापकों को पाँच-पाँच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सोमवार आयोजित सत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने प्रशिक्षणार्थी अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि ...