कोडरमा, सितम्बर 6 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कौंडिण्य पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, महान शिक्षक, दार्शनिक एवं शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष एवं रिटायर्ड आईपीएस राजीव रंजन सिंह, सीईओ विक्रांत सिंह, प्राचार्य संजय सिन्हा, उप-प्राचार्या सुमन सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं। अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का व्यक्तित्व शिक्षा और समाज सेवा को समर्पित रहा। शिक्षक दिवस हमें अपने गुरुजनों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करने का अवसर देता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने शिक्षकों की शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करें। प्राचार्य संजय सिन्हा ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि श...