छपरा, अगस्त 27 -- छपरा। जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज ने शिक्षकों से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से शिक्षा मंत्री से विशेष मुलाकात की। प्रखंड प्रमुख ने शिक्षा मंत्री से वार्ता के दौरान शिक्षकों के सेवा निरंतरता के उद्देश्य से 19 वर्ष पहले नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों जो कि अब राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं उन सभी वरिष्ठ शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए जिससे कि उनके साथ नैसर्गिक न्याय हो सके और उनके बीच व्याप्त असंतुष्टि का भाव कम हो सके। वित्तरहित शैक्षणिक संस्थानों के वर्षों से लंबित बकाया अनुदान का भुगतान एवं अनुदानित शिक्षकों को अनुदान के बदले वेतनमान पर शिक्षा समिति की शीघ्र अनुशंसा की बात कही। उन्होंने निःशुल्क शिक्षा देने वाली वित...