अलीगढ़, जुलाई 31 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे पक्ष) ने गुरुवार को शिक्षकों की समस्या को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ ने 2005 से पहले चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन, शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पूर्णतः खत्म आदि की मांग की। शिक्षक संघ ने डीआईओरएस को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया। प्रांतीय संगठन के आह्वान पर गुरुवार को माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे पक्ष) का धरना प्रदर्शन शिक्षक तथा शिक्षिकाओं की विभिन्न मांगों को लेकर डीआईंओएस कार्यालय अलीगढ़ पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने की। संगठन प्रवक्ता गोपाल शुक्ला ने कहा कि संगठित होकर ही शिक्षक अपनी मांग सरकार के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला कोषाध्यक्ष धनेन्द्र शर्मा जी ने कहा कि संगठन के प्रयासों से ही...