भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूली शिक्षकों को समय से वेतन जारी किया जाएगा। इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) मुख्यालय की तरफ से जारी किया गया है। यह व्यवस्था पहली से 12वीं के स्कूलों के शिक्षकों के लिए होगी। एसओपी के तहत कई जरूरी निर्देश जिलों के शिक्षा से जुड़े कर्मियों और अधिकारियों को जारी किया गया है, ताकि वे लोग वेतन की प्रक्रिया एसओपी के तहत पूरी कर सकें। एसओपी में कहा गया है कि शिक्षकों को प्रत्येक माह की पहली तिथि को वेतन खाते में मिलेगा। नियमित शिक्षकों के वेतन के लिए बीईओ को प्रतिमाह 20 से 22 तारीख को उपस्थिति की रिपोर्ट डीईओ कार्यालय भेजनी है। शिक्षकों का वेतन विपत्र डीपीओ स्थापना के माध्यम से 25 तारीख को पूरी की जाएगी। 26 तारीख को विपत्र कोषागार भेजे जाने का निर्देश...