पटना, नवम्बर 25 -- शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों की तबादला सहित विभिन्न समस्याओं का उदारतापूर्वक समाधान किया जाएगा। शिक्षकों को समय पर स्कूल आना होगा। शिक्षकों को अनुशासन में रहना होगा। टीआरई 4 के तहत शिक्षकों की नियुक्ति भी जल्द होगी। उन्होंने कहा कि विभाग ऐसी व्यवस्था विकसित करेगा, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की दिशा में कारगर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय स्तर से संचालित सभी योजनाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षक पूरे मनोयोग से बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण ह...