बिहारशरीफ, मई 14 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व कार्यकारी सचिव शिशिर कुमार सिन्हा ने बुधवार को बयान जारी किया है। शिक्षकों को समग्र शिक्षा से वेतन भुगतान में कार्यालय कर्मियों व अधिकारियों द्वारा अनावश्यक विलंब करने पर नाराजगी जतायी है। कहा है कि हर हाल में आवंटन उपलब्ध रहने पर हर माह शिक्षकों को 5 तारीख तक वेतन भुगतान होना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होगा। प्रभारी डीईओ अनिल कुमार ने बताया कि हर हाल में शिक्षकों को विभागीय नियमानुसार वेतन भुगतान किया जाएगा। बेवजह किसी भी मामलों को लटकाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...