धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद की बैठक मंगलवार को गोल्फ ग्राउंड में हुई। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई बैठक में बायोमीट्रिक उपस्थिति के मामले में शिक्षकों को किए गए शोकॉज पर चर्चा की गई। मामले में शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त किया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार को डीएसई से मिलकर मामले से अवगत कराया जाएगा। उसके बाद आगे के कदम की रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक में संघ की ओर से हूल दिवस के अवसर पर सच्चे सपूतों को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, राम लखन कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव दिनेश राम और संध्या कुमारी, संगठन मंत्री मदन मोहन महतो, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और उप कोषाध्यक्ष राजू साव उ...