बागपत, सितम्बर 8 -- ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलेज में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। जिसमें स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों को शॉल उढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने कहा कि प्राचीन काल से ही गुरु-शिष्य की परंपरा का बहुत अधिक महत्व रहा हैं। मानव के जीवन निर्माण के सभी स्तंभों में शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य, देशपाल सिंह, उपप्रधानाचार्य अश्वनी मोघा, कविता राणा, हीरा लाल सैनी, पूजा को शॉल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष कालूराम धामा, सचिव डॉ. रवि पंवार, प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, योगेश पंवार, मनीषा पंवार, प्राची, अंजू आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...