धनबाद, नवम्बर 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के सरकारी स्कूलों के गणित व विज्ञान के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हुआ। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय धनबाद में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित प्रशिक्षण में जिलेभर के 57 शिक्षक शामिल हुए। शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप शिक्षण तकनीक, शोध तथा प्रायोगिक विधियों से परिचित कराया गया। यह प्रशिक्षण आईआईएसईआर पुणे व आईआरआईएसई के सहयोग से दिया गया। उद्घाटन करते हुए एडीपीओ आशीष कुमार ने कहा कि यह जिले के शिक्षकों के लिए अच्छा अवसर है। प्रशिक्षण आनेवाली बोर्ड परीक्षाओं में उपयोगी साबित होगा। बच्चों को रुचिकर तरीके से पढ़ाने में कामयाबी मिलेगी। एपीओ अशोक पांडेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा। आईआईएसईआर प्रतिनिधि रोहित कदम ने शिक्...