गया, मई 28 -- बाराचट्टी के नियोजित शिक्षकों को नियमित वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। नियमित रूप से वेतन न मिलने के कारण घर परिवार चलाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। शिक्षा विभाग के पूर्व एसीएस के के पाठक के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों को नियमित रूप से वेतन मिल जाता था। मगर उनके जाने के बाद अब नियमित रूप से वेतन नहीं मिल रहा है। इस संबंध में शिक्षक संघ से जुड़े सुदेश पासवान ने गया के जिलाधिकारी से संबंधित मामले में आवश्यक पहल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...