रुडकी, मई 31 -- आर्मी पब्लिक स्कूल एक में विद्यालय परिवार के सतत व्यवसायिक विकास के लिए 26 से 31 मई तक अंतरिम कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन सुबह की शुरुआत सहज योग से की गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को आंतरिक ऊर्जावान बनाने के लिए भावनात्मक व रचनात्मक रूप से तैयार करने के लिए ध्यान के महत्व को समझाया गया। इसके बाद अधिवक्ता अपूर्व ठाकुर ने बच्चों को यौन अपराधों से बचाव के लिए संरक्षण अधिनियम 2012 पोक्सो अधिनियम के बारे में बताया। एमएच रुड़की के कमांडेंट ब्रिगेडियर विशाल विष्णु तिवारी, लेफ्टिनेंट कर्नल कुसुम खाती ने चिकित्सा आपदा स्थितियों में तैयारी और तुरंत कार्रवाई के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। हरिद्वार विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. राम भार्गव ने अच्छे शिक्षक के गुणों की प...