कटिहार, फरवरी 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के शिक्षकों के विभागीय कार्रवाई का रिकॉर्ड देना होगा। स्थानांतरण के लिए आवेदन देने वाले शिक्षकों को लेकर नई प्रक्रिया की गई है। ई शिक्षा कोष पोर्टल पर जिलों से रिकॉर्ड मांगा गया है। शिक्षकों के प्रोफाइल में इसे अंकित करना होगा। निलंबन, फर्जी सर्टिफिकेट जांच, निगरानी जांच आदि का ब्यौरा देना होगा। बकाया राशि रखने वाले को छोड़ अन्य कार्रवाई के घेरे में आए शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं होगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है । इसकी पुष्टि करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जारी निर्देश में कहा गया है कि किसी विशेष समस्या के कारण अपने स्थानांतरण के लिए इच्छुक शिक्षकों से एक से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए। विभाग ने इस क्रम में ...